Sunday 29 January 2017

फेसबुक की ईमेल आईडी कैसें चेंज करें

फेसबुक को लोगों के बीच आए काफी समय हो गया है। कई लोगों ने 5 से 6 साल पहले फेसबुक ज्वाइन किया होगा। हो सकता है कि तब आपने सिर्फ फेसबुक के लिए ही कोई
ईमेल आईडी बनाई हो और अब ऑफिशियल आईडी बना ली हो। ऐसे में अगर आप अपने फेसबुक की ईमेल आईडी चेंज करना चाहते हैं, तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं। कई लोगों को फेसबुक पर ईमेल आईडी चेंज करने का तरीका नहीं पता होता। इसलिए आज हम आपको फेसबुक पर आईडी चेंज करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
फेसबुक पर कैसे करें ईमेल आईडी चेंज?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक लॉगइन करना होगा।
2. इसके बाद राइट कॉर्नर में जाकर फेसबुक सेटिंग्स पर जाएं।
3. कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर उसे एडिट करें।
4. यहां Add another email address or mobile number पर क्लिक करें।
5. इसके बाद जो भी मेल आईडी आप डालना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
6. टाइप करने के बाद Add पर क्लिक कर दें।
7. इसके बाद नई मेल आईडी पर टैप करें और पुरानी मेल आईडी को रीमूव कर दें।
8. ऐसा करने से आपकी फेसबुक की ईमेल आईडी चेंज हो जाएगी।
तो देखा आपने महज 1 मिनट में ही आपके फेसबुक की आईडी कितनी आसानी से चेंज हो गई।

No comments:

Post a Comment